Yamunanagar News : भाजपा नेता भूपेंद्र राणा ने रादौर विधानसभा के दर्जनों गांव का किया दौरा

0
190
BJP leader Bhupendra Rana visited dozens of villages of Radaur assembly constituency
ग्रामीणों को संबोधित करते भाजपा नेता भूपेंद्र राणा।
(Yamunanagar News) रादौर। भाजपा ने हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है। जिससे जनता भाजपा को प्रदेश में लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनावों के बाद सत्ता की चाबी सौंपने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा चुनावों में पूर्ण बहुमत लेकर जनता के उत्थान के लिए कार्य करेगी।

प्रदेश में बनेगी तीसरी बार भाजपा सरकार : भूपेंद्र राणा

सरकार में रादौर विधानसभा क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास होगा। यह शब्द भाजपा नेता भूपेंद्र राणा ने सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत रादौर, छोटाबांस, उन्हेड़ी, तिगरा, दौलतपुर में आयोजित ग्रामीणोंं की बैठकों में कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिना खर्ची पर्ची के युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां देने का काम किया है। किसानों के हितो को देखते हुए भाजपा सरकार ने 24 फसलो को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी दी है। जिससे किसान खुशहाल होगा। मुख्यमंत्री की घोषणाओं से किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, कर्मचारियों व अन्य वर्गो को लाभ मिला है। इस अवसर पर मोहित राणा सरपंच उन्हेड़ी, रामबीर राणा, जाबिर गुर्जर, नसीम खान प्रधान, हाजी अशरफ, हाजी यासीन, हाजी इदरीस, मोहम्मद अलीम, हाजी यासीन उर्फ सीनू, जमील मुस्तकीम, गालिब, खालिद, इस्लाम, मुस्लिम, मोहम्मद नाहिद, इस्पाक आदि उपस्थित रहे।