(Yamunanagar News) साढौरा। कांग्रेस के शासन काल में युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर लूट हुई। नौकरियों में बंदर बांट की गई। किसानों के साथ भद्दा मजाक करते हुए मुआवजे के नाम पर 2-2 रूपए के चैक वितरित किए। कांग्रेस राज में प्रदेश गुंडागर्दी व बाहुबलियों का अड्डा बन गया था। कांग्रेस राज में किसानों को जमीनों के औने-पौने दाम देकर उनकी जमीनों पर जबरन कब्जे किए गए। भाजपा सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दे रही है। भाजपा सरकार द्वारा हर घर नल-हर घर जल योजना, आवास योजना, आयुष्मान व उज्जवला योजना, हैप्पी कार्ड आदि योजनाएं प्रत्येक लाभार्थी परिवार तक पहुंचाने का काम कर रही है। भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव घारू ने उक्त बात गांव नाईवाला में अपने जनसंपर्क के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पैदल यात्रा का दूसरा नाम दिखावे का मुखौटा है। सबसे पहले कांग्रेस विधायिका को सढौरा की जनता को अपने पांच वर्ष का हिसाब देना पड़ेगा। कांग्रेस विधायिका ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध करके साढौरा विधानसभा की भोलीभाली जनता को गुमराह करके विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा की है। अब प्रदेश की जनता को फैसला करना है कि बिना पर्ची-बिना खर्ची के नौकरी, अपराध मुक्त प्रदेश, किसानों को फसलों का उचित मुआवजा देने वाली भाजपा सरकार को चुनना है या अपराध, गुंडागर्दी की जननी कांग्रेस को चुनना है। इस मौके पर अक्षय निहाल, हरबंस टांक, लखबीर सिंह, गुरपाल सिंह, राजेश शर्मा, हाफिज सुलेमान, अमित कुमार, मीर हसन व निसार खान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विद्यार्थी समाज कार्य में बनाएं अपना करियर-डॉ. धर्म पाल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News :  हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से महिलाओं को उच्च शिक्षा ऋण पर दी जा रही पांच प्रतिशत की सब्सिडी : डीसी

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला की सरपंच एसो. की और से जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन