(Yamunanagar News) साढौरा। भाजपा ने प्रदेश में 2 बार झूठे वादे करके सत्ता हासिल की। लेकिन उनके राज में कोई भी वादा पूरा न होने से हर वर्ग का मोहभंग हो चुका है। नरेन्द्र मोदी ने 2014 के चुनावों में विदेशों से काला धन वापस लाकर प्रत्येक देशवासी के खाते में 15 लाख पहुंचाने का वादा किया था। लेकिन किसी को भी फूटी कौड़ी तक नहीं मिली है। 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन भाजपा राज में युवाओं को रोजगार पाने के लिए सबसे अधिक भटकना पड़ रहा है। यही हाल भाजपा के अन्य वादों का हुआ है। जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल संधू ने मंगलवार को कार्यकत्ताओं की बैठक में उक्त बात कहीं। उन्होंने 22 अगस्त को रॉयल पैलेस में आयोजित होने वाली कांग्रेस कार्यकत्र्ता सम्मेलन में कार्यकत्र्ताओं को अधिक से अधिक संख्यां में पहुंचने का आह्वाण किया। इस कार्यकर्ता सममेलन में विधायक रेनू बाला बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।
वहीं अनिल संधू ने साढौरा विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से कांग्रेस की बड़े अंतर से जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों, व्यापारियों एवं युवाओं के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना बहुत जरूरी है। मौके पर पार्षद अंकुश चौहान, संजीव सैनी सरावां, अनिल बैंस, दर्शन लाल कनिपला, मुकेश राणा व प्रतीक बंसल उपस्थित रहे।
साढौरा फोटो नंबर 3- बैठक में उपस्थित जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल संधू व कांग्रेसी कार्यकर्ता
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम ने अभियान चलाकर हटाए शहर लगे राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग व पोस्टर