Yamunanagar News : वादे के बाद भी  मांग को पूरा न कर बीजेपी ने सरकारी डॉक्टरों के साथ विश्वासघात किया है : राजन शर्मा 

0
146
BJP has betrayed government doctors: Rajan Sharma
(Yamunanagar News) यमुनानगर। कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ सेल के अध्यक्ष व आईएमए के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डाक्टर राजन शर्मा ने सरकारी डॉक्टरों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार  वादा खिलाफी कर रही है। जब सरकारी डॉक्टरों की मांग को मानने का वादा किया गया था तो अभी तक पूरा क्यों नहीं किया गया।

सरकार को न डॉक्टरों की चिंता न ही आम आदमी की परवाह

उन्होंने कहा कि मजबूर होकर सरकारी डॉक्टरों को एक बार फिर से हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। इसका असर यह निकला कि वीरवार को सरकारी अस्पताल में कामकाज ठप रहा। आम आदमी को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन ऐसा लग रहा है कि न तो डॉक्टरों की चिंता है न ही आम आदमी की परवाह है। अगर यह सरकार जरा भी संवेदनशील होती तो डॉक्टरों को तुरंत ही बातचीत के लिए बुलाती।
डॉ राजन शर्मा ने कहा कि हेल्थ मिनिस्टर ने बस एक बयान जारी कर दिया कि डाक्टर हड़ताल पर न जाए। इससे साबित होता है कि यह सरकार डॉक्टरों की मांगों के प्रति कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकारी डा. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे है। उनकी मांग है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों को अलग कैडर बनाया जाए। इन मांगों को लेकर डॉक्टर काफी समय से आवाज उठा रहे हैं। पिछली बार भी   हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन मांगों को लेकर हड़ताल की थी। तब  तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की मंजूरी के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी विशेषज्ञों के लिए अलग कैडर बनाने को मंजूरी दे दी थी।विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए अलग कैडर बनाया जाए। दो साल पहले सीएम घोषणा भी कर चुके, लेकिन आज तक इसे  लागू नहीं हुआ। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार किस तरह से काम कर रही है। अपने ही वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है। अब इस सरकार की हकीकत आम  मतदाता के सामने आ चुकी है। इसलिए मतदाताओं ने लोकसभा में भाजपा को पांच सीटों पर समेट दिया है। अब विधानसभा चुनाव में तो बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन मतदाताओं ने बना लिया है।
डॉक्टर राजन ने कहा कि एसोसिएशन की मांगों को तुरंत ही मान कर हड़ताल को खत्म कराना चाहिए। सरकार को इस तरह का अड़ियल रवैया नहीं अपनाना चाहिए।