Yamunanagar News : 10 साल में भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का काम किया : मदन चौहान

0
108
BJP government worked to provide employment to the youth: Madan Chauhan
(Yamunanagar News) यमुनानगर। विधानसभा यमुनानगर के वार्ड नंबर 12 में स्थित श्री गुरु रविदास धर्मशाला में जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान की निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने लोगों को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया।
पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 10 साल में युवाओं को रोजगार देने का काम किया है और बिना खर्ची पर्ची के नौकरियां दी हैं। पहले सरकार में तो केवल उन लोगों को नौकरियां दी जाती थी जो खर्ची की बात करते थे। आज भाजपा सरकार में ऐसा कुछ भी नहीं है सभी वर्ग को नौकरियां दी जा रही। उन्होंने कहा कि भर्ती रोको गैंग का बज बैंड गया है। भर्ती रोको गैंग द्वारा खड़ी की गई तमाम बाधाओं के बावजूद नायाब सरकार ने टीजीटी की 7471 पोस्टों पर हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। चयनित होने वाले सभी साथियों को उन्होंने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि जो भर्ती की परीक्षा में पास हुए हैं और नौकरियां मिली है। उन्होंने अपने दम पर मेहनत करके नौकरियां हासिल की है यह केवल भाजपा सरकार में ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की बिजली बिल के सरचार्ज माफ़ी योजना और जिन्होंने काफी समय से बिल नहीं भरा है उनके लिए 6, 3 मासिक, दिवमासिक क़िस्त योजना से वह अपना बिल भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग का ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि कहा कि लोगों को जिस तरह के बजट की उम्मीद थी ठीक वैसा ही बजट देश के लोगों के सामने आया है। यह आम बजट युवाओं, किसानों, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी वर्ग, कर्मचारी एवं महिलाओं इत्यादि को राहत पहुंचाने वाला, बजट है और इन सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने विकास योजनाएं बनाई हैं और हर योजना को आगे बढ़ाने के लिए इस आम बजट में राशि बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि वित्त बजट के तहत 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी तथा 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। पेश किए गए बजट में महिलाओं एवं लड़कियों के लिए लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। मोके पर रामकुमार पाल प्रदेश सह संयोजक संयोजक भाजपा घुमंतू प्रकोष्ठ मनोज धीमान मंडल महामंत्री तिलक राज, अखिलेश सुखला, सूरज, मदन,देवीचंद, नीरज, राहुल पाल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा का जगाधरी विधानसभा व यमुनानगर विधानसभा स्तरीय बीएलए 2 का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा कमेटी के स्पोकसमैन अजराना ने लाव लश्कर समेत थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सीबीएलयू में छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन हेतु एबीवीपी ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र