Yamunanagar News : भाजपा सरकार ने 10 वर्षो से हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किए : संदीप राणा
(Yamunanagar News) रादौर। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप राणा उन्हेडी ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को गांव खेडकी, पूर्णगढ़ व सढुरा में ग्रामीणों से भेंट की। इस अवसर पर संदीप राणा ने बताया कि भाजपा सरकार ने 10 वर्षो से हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किए है। भाजपा ने गांव- गांव शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का काम किया है। भाजपा ने ग्रामीणों की पेंशन, बीपीएल कार्ड व अन्य समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे करने का काम किया है। भाजपा के कार्यो को देखते हुए जनता लगातार तीसरी बार प्रदेश में पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास विधानसभा चुनावों में कोई मुद्दा शेष नहीं बचा है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच मदन सैनी, जयसिंह सैनी, रतनसिंह सैनी, लखबीर, कर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।