(Yamunanagar News) यमुनानगर। रविवार को जगाधरी के सुखमनी पैलेस में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चौ. अकरम खान द्वारा आयोजित जनसभा में पहुंची सांसद एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्तासीन भाजपाइयों ने जन कल्याण की बजाय सकैमों का रिकार्ड बनाया है। कांग्रेस सत्ता में आने पर तमाम घोटालों की जांच कराएगी।

कुमरी सैलजा ने कहा कि नशा व अवैध खनन सत्ता में बैठे लोगों की देन है। उन्होंने कहा कि दस साल के अंदर भाजपा ने अस्थिरता ही दी है। बेरोजगारी से परेशान युवा स्मैक के नशे की चपेट में आ रहा है। प्रदेश में लाखों पद खाली पड़े हैं। भाजपा सरकार ने इनकों भरने की जरूरत ही नहीं समझी।

उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू-मुस्लिम कर माहौल बिगाडऩा चाहती है। कुमारी सैलजा ने कहा कि आपकों को पलटुओं व वोट काटुओं से सावधान रहना होगा। एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करो। कुमारी सैलजा ने कहा कि आप सहित पूरा हरियाणा मेरा परिवार है। जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद कुमारी सैलजा ने कहा कि आपने आज चौ. अकरम खान की जीत पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगा दी। उन्होंने अकरम खान को उभरता हुआ सितारा बताया। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर गुजरात से कांग्रेस के विधायक जिगनेश ने कहा कि हरियाणा में नशा गुजरात से आ रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें माहौल खराब करने वालों, नशा फैलाने वालों , अवैध खनन करने वालों के खिलाफ एकजुट होना होगा। कांग्रेस उम्मीदवार चौ. अकरम खान ने कहा कि कार्यकर्ता चुनावों में बहुत मेहनत कर रहे हैं। विधान सभा चुनाव में यहां से कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार का जीत का रिकार्ड टूटेगा।

अकरम खान ने कहा कि हम अवैध खनन नहीं होने देंगे। नशे पर बड़ा प्रहार करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही आपसे किए गए वादों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर महिला कांगे्रस की प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह,नरपाल सिंह गुर्जर, पार्टी के जिला कार्डिनेटर श्यामसुंदर बतरा, युवा नेता आरेज खान, टीपी सिंह व अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ