(Yamunanagar News) यमुनानगर। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस पार्टी के पास कोई भी मुद्दा नहीं है, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस सरकार के दौरान जिला यमुनानगर में बिजली रैली की थी और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन वे नहीं दे पाए। भाजपा सरकार ने 24 घंटे बिजली दी और अब हरियाणा में घरों की छत पर दो किलोवाट के सोलर पैनल लगाने का काम कर रहे हैं। शुरुआत में एक लाख परिवारों की छत पर सोलर पैनल लगेगा, काम शुरू भी हो चुका है। पैनल लगाने में एक लाख 10 हजार का खर्च आएगा, इनमें से 60 हजार केंद्र की मोदी सरकार और 50 हजार हरियाणा की भाजपा सरकार देगी। सम्बंधित सोलर लगवाने वाले परिवार का कोई खर्च नहीं होगा और बिजली बिल से भी छुटकारा मिलेगा।
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार यहां लगभग 7 हजार करोड़ से थर्मल प्लांट मंजूर किया है,हरियाणा भाजपा सरकार लगभग 50 लाख परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा की हैं। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि अनूसूचित जाति वर्ग को बढ़ावा देते हुए 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने वाली छात्राओं को 1 लाख 11 हजार रुपये प्रोत्साहन राशी दी जा रही है। मोदी सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश के 19 लाख 95 हजार किसानों के खाते में किसान सम्मान निधी भेजी जा रही है। भाजपा जनता के हित के लिए काम कर रही है। सड़क, रेलवे ओर एयर कनेक्टिवीटी हरियाणा में सबसे बेहतर है। हम हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं। कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव छछरौली में सरकारी कॉलेज बड़ा करवाया, आईटीआई बनवाई, प्रताप नगर में आईटीआई का निर्माण हुआ और तहसील बनाई। छछरौली व प्रतापनगर में अनाज मंडी का विस्तार किया गया, 17 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया, जगाधरी से पंचकूला तक फोर लेन मार्ग बनवाया, पूरे क्षेत्र में सड़कें बनवाई, पुल बनवाए। जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। ऐसे बहुत से विकास के काम हैं जो भाजपा ने करवाए हैं। लेकिन कांग्रेस के राज में एक भी विकास का काम इस क्षेत्र के लिए नहीं किया गया।