विख्यात शिक्षाविद डा. एमके सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में बिना किसी भेदभाव के एक ही रंग में रंगना सिखाकर आपसी प्रेम की नींव डालना है, क्योंकि विद्यालय ही ऐसा माध्यम है जिसमें हम बच्चों के अंदर एकता, समानता, चारित्रिक गुणों व प्रेम के गुणों को निहित कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा के उनकी हर राह आसान हो, उन्हें हर राह पर खुशियां मिले , उनका हर दिन खूबसूरत हो ऐसा ही उनका जीवन हो ।
चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल ने कहा कि बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इससे उनमे नयी ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
जिन विद्यार्थियों का जन्मदिन मनाया गया, उनके नाम इस प्रकार है
कक्षा प्री नर्सरी – तनिष्क, शिविका, पार्थ, अद्रिजा, विवान, अयांश, मायरा, गुरएकम, लव्या, कृतिना, अनमोल, रमनीत, नमन
कक्षा प्री नर्सरी – शिवांश, अनाया, परीक्षित, अवनी, हीलन, एकजुट शिवांश, अनया, प्रीक्षिअवनी, हेलन एकतोत, अक्षा कोंजम, अवनी
कक्षा नर्सरी – केविन, वीर कौर, विराज, याक्षित, मितांश,
कक्षा के जी – दीक्षिता, ईशानी, माही, प्रभनूर, त्वीषा, किंजल, रेयान, दयांश,
कक्षा पहली – रिद्धिम, वेरोनिका, अवनीत, गुरनूर
कक्षा द्वितीय – हार्नव, देवांश, अर्णव, हरमन, जपनूर, समर, संचित
कक्षा तीसरी – वंश, परीक्षित
कक्षा चौथी – हेमन, जसरूप, कनिका, नवनीत, रक्षित, आरिश, हितांषी, पर्व, मयंक, प्रांजलि
कक्षा पांचवी – रक्षित, हार्दिक, मीरा, मोक्ष, नभय, वैभव, वीरेन, पारी, डोली
कक्षा छठी – गुरप्रीत, नमन, तनिश, तनीषा, तरुण, मानस
कक्षा सातवीं – इशिका, अहमजीत, ख़ुशी,
कक्षा आठवीं – समीर, विधिका, हंसिका, बलप्रीत, अर्णव, ध्रुव, दीपांशु
कक्षा नौवीं – यश, सुमित
कक्षा दसवीं – गुरसिमरन, तनिष्क
इस अवसर पर विद्यार्थियों व् शिक्षकों द्वारा डांस व् कविता आदि की प्रस्तुतियां भी दी गयी। स्कूल में जन्मदिन मनाये जाने से विद्यार्थी ख़ुशी के कारण फुले नहीं समां रहे थे। शिक्षकों ने प्रबंधन समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चो के भीतर भाईचारा बढ़ेगा। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी व् सभी शिक्षक उपस्थित रहे।