Yamunanagar News : विश्वकर्मा धीमान समाज हरियाणा की बिलासपुर इकाई का गठन 8 सितम्बर को : तिलकराज धीमान

0
315
Bilaspur unit of Vishwakarma Dhiman Samaj Haryana was formed on 8 September
(Yamunanagar News) यमुनानगर। विश्वकर्मा धीमान समाज हरियाणा की बिलासपुर ब्लॉक स्तर की इकाई का गठन कार्यक्रम 8 सितंबर को विश्वकर्मा मंदिर बाल छप्पर में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के उपाध्यक्ष तिलकराज धीमान करेंगे, मुख्य अतिथि के रूप में विजय धीमान एडवोकेट प्रदेश प्रधान विश्वकर्मा धीमान समाज हरियाणा होगें।
इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिलासपुर ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन करना है। जिससे समाज के विभिन्न कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। इसके साथ ही समाज के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा, जो समाज की उन्नति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
विश्वकर्मा धीमान समाज के उपाध्यक्ष तिलक राज धीमान ने बताया समाज के उन मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समाज की ओर से बच्चों के लिए एक प्रोत्साहन है, जिससे वे आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। यह सम्मान समारोह बच्चों के माता-पिता के लिए भी गर्व का क्षण होगा, जो उनकी मेहनत और समर्पण का फल है। विश्वकर्मा धीमान समाज के अध्यक्ष विजय कुमार धीमान ने जानकारी देते बताया इस आयोजन से समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा मिलेगा और बच्चों को बेहतर भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही, समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को भी मजबूती मिलेगी, जो सामूहिक प्रगति के लिए आवश्यक है।