Yamunanagar News बिलासपुर बार एसोसिएशन आरोपी की पैरवी नहीं करेगी

0
235

साढौरा। बिलासपुर बार एसोसिएशन ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी की पैरवी करने से मना कर दिया है। बिलासपुर बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक बहमनी व महासचिव सुदीप गौड ने अपने साथी वकीलों से हुई बातचीत के बाद इस बारे में अपील जारी की है। बार एसोसिएशन के सदस्यों पहाडीपुर के महिन्द्र सिंह, सैदूपुर के विरेन संधू व कस्बे के महावीर सिंह सेठी ने बताया कि बैठक के दौरान इस इस शर्मसार घटना की निंदा भी की गई। वहीं निर्णय लिया गया कि कोई भी सदस्य आरोपी की पैरवी नहीं करेगा। शुक्रवार को आरोपी ओम चंद उर्फ चंदगी राम को जब बिलासपुर की अदालत में पेश किया गया तो इसी निर्णय को लागू करते हुए बार का कोई भी सदस्य वकील उसकी पैरवी के लिए पेश नहीं हुआ। सरावां पैक्स के चेयरमैन गुरविन्द्र सिंह चहल, भाजपा मंडल महासचिव वीरेन्द्र गर्ग, शिवदेव वर्मा, सुधीर भल्ला व सतनाम सिंह ने बिलासपुर बार एसोसिएशन के इस निर्णय की सराहना की है।