Yamunanagar News : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

0
58
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

(Yamunanagar News) प्रतापनगर। यमुनानगर के प्रताप नगर कस्बा के गांव बांबेपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई व दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

प्रताप नगर निवासी हैप्पी ने बताया कि उसका भाई प्रदीप पाल जो की हथिनीकुंड बैराज पर बने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल कॉलेज में इलेक्ट्रिक इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा था। वह गांव के ही एक अन्य युवक के साथ ताजेवाला किसी काम से गया हुआ था। शाम को जब वह ताजेवाला से प्रताप नगर के लिए आ रहा था। तो बांबेपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिसमें उसके भाई प्रदीप पाल की मौके पर मौत हो गई व साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज : भाई हैप्पी

जांच अधिकारी नवतेज सिंह ने बताया कि मृतक प्रदीप पाल के भाई हैप्पी की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
ग्रामीण ज्ञानचंद पटवार ने बताया कि प्रताप नगर क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोग ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं श। लेकिन प्रशासन आंखें बंद किए हुए बैठा है। ओवरलोड वाहनों से न जाने कितने हादसे हो चुके हैं। उसके बाद भी इन पर लगाम नहीं लग रही है। जनता की मांग है कि सड़क पर दौड़ ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाई जाए।

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मीठी ठंड के बीच धूमधाम से मनाया गया 18वां गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव-2024