Yamunanagar News : भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में 5अगस्त को एसई कार्यालय पर होगी बड़ी किसान पंचायत, जरूरत पड़ी तो धरना भी दिया जाएगा : सुभाष गुर्जर

0
93
Big Kisan Panchayat on 5th August under the leadership of Bharatiya Kisan Union
(Yamunanagar News) यमुनानगर। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा की 5अगस्त को बिजली विभाग मे लंबित  पडी मांगों को लेकर जिला के सभी किसानों की एक बड़ी पंचायत एसई कार्यालय यमुनानगर मे होगी।अगर जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन करके कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।गुर्जर ने कहा कि आज किसान अपने काम के लिए बिजली विभाग के चक्कर काटते हैं और काम न होने के कारण परेशान रहते है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई एसडीओ तो ऐसे हैं जो फोन तक नहीं उठाते.. यह फोन सरकार ने उनको आम लोगों की पसमस्या सुनने के लिए दिया हुआ है .और एक एसडीओ जो नंबर 1 सर्कल में है जिसका किसानों के प्रति रूवैया ठीक नहीं है।वह अपने कार्यालय में किसानों से बात करना पसंद नहीं करता।
आज जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर  के नेतृत्व में किसानों का एक शिष्टमंडल एसई पुनीत कुमार से मिला और कहा की 5अगस्त को जिला के सभी एसडीओ मौके पर एसई कार्यालय मे मौजूद रहने चाहिए।ताकि हर किसान की समस्या का मौके पर हल हो सके।किसानों के ट्यूबवेलो के कनेक्शनो को लेकर, धक्के से सोलर के कनेक्शन देने बारे और चोरी हुई किसानों की केवले जो पिछले 10दिनो से ट्यूबवेल बंद पड़े हैं और ओवरलोड ट्रांसफार्मर को लेकर पूरे जिले की समस्याओं को लेकर एसई के साथ विस्तार से बैठक की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मौके पर कोई एसडीओ नहीं आया और समस्याओं का मौके पर हल नहीं हुआ तो किसान कार्यालय का घेराव करेंगे और धरना आनिश्चित काल के लिए शुरू हो जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।उन्होंने जिला के सभी आम जनमानस और किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिस भी किसी किसान,मजदूर आम लोगों का बिजली विभाग से संबंधित कोई भी काम हो तो 5अगस्त को ज्यादा से ज्यादा संख्या में एसई कार्यालय नजदीक कन्हैया साहब चौक पर पहुंचकर अपनी ताकत दिखाएं।आज मौके पर उनके साथ संदीप संखेड़ा जिला उपाध्यक्ष,पवन गोयल दामला,उदय सिंह कुंजल मंडल सचिव,कुलदीप सिंह कुंजल,सुरजीत खुर्दी अमर सिंह,गुरदयाल सिंह आदि मौजूद रहे।