(Yamunanagar News) रादौर। रादौर विधानसभा क्षेत्र से वीरवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 5 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये। अब तक रादौर विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है। 14 नामांकन पत्रों में से कांग्रेसी विधायक डॉ. बीएल सैनी द्वारा अपने नाम से 2 नामांकन पत्र भरे गए है। इस प्रकार कुल 13 उम्मीदवार अभी तक चुनाव मैदान में है। एसडीएम रादौर जयप्रकाश ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी की ओर से भीम सिंह राठी (53) निवासी गली नंबर 4, जाटनगर रादौर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। दयानंद (61) निवासी शिवपुरी, कांसापुर ने अंबेडकर समाज विकास पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके अलावा 3 आजाद उम्मीदवारो एडवोकेट धर्मवीर सिंह (50) पुत्र वेदपाल, निवासी आदर्श नगर, यमुनानगर, अशोक कुमार (50) निवासी जठलाना, अनिल कुमार बत्ता (57) निवासी जगाधरी वर्कशॉप फर्कपुर ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इससे पहले मनदीप टोपरा (34) निवासी टोपरा कला ने आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से नामांकन पत्र भरा था।

13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी

बहुजन समाज पार्टी से धर्मपाल तिगरा (47) निवासी गांव तिगरा ने नामांकन पत्र भरा है। बहुजन समाज पार्टी से ही रीना रानी (38) निवासी तिगरा ने नामांकन पत्र भरा है। कांग्रेस पार्टी से बिशनलाल सैनी (69) निवासी सारण ने 2 नामांकन पत्र दाखिल किए है। वहीं उनके बेटे विशाल सैनी (37) निवासी सारण ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। भाजपा की ओर से पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा (76) निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी, रादौर ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। दीवान चंद कांबोज (55) निवासी मंधार ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। जयप्रकाश शर्मा (69) निवासी शिवदयाल पुरी नजदीक आईटीआई, यमुनानगर ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब तक नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों ने केवल एक महिला ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है। शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। इसी प्रकार 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। 5 अक्टूबर को मतदान एवं 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।