(Yamunanagar News ) बिलासपुर। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्र के किसान जिला उपाध्यक्ष गुरमेज सिंह कपूरी की अध्यक्षता में मार्किट कमेटी के सचिव से मिल कर धान के उठान ,नमी की मात्रा व फसल के भुगतान के बारे में मांग पत्र सौंपा।
सचिव के न मिलने पर कमेटी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से जिला उपाध्यक्ष गुरमेज सिंह कपूरी ने कहा कि मंडी में समय से धान का उठान न होने के कारण मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को सड़कों के किनारों व मुख्य मार्ग के आसपास अपनी धान को सुखाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मंडी में खरीद होने वाली धान की नमी की मात्रा सत्रह प्रतिशत निर्धारित की गई है। जो कि किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही है। मंडी में किसानों की धान की नमी की मात्रा को बढ़ाकर 17 प्रतिशत से इक्कीस प्रतिशत किया जाए ताकि किसानों को अपनी फसल का सही मूल्य मिल सके।
मंडी में धान लेकर आने वाले किसानों की धान बिकने के बाद निर्धारित समय में किसानों में पेमेंट का भुगतान किया जाना चाहिए ताकि किसान अपने अन्य कार्य समय से निपटा सके। किसानों के द्वारा अपनी मांगों काे लेकर अनेक बार प्रदेश सरकार व विभाग को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक किसानों की समस्याओं को लेकर स्थाई निर्णय नही लिया गया है जो कि सही नही है। जल्द ही प्रदेश सरकार किसानों की मांगों काे लेकर स्थाई निर्णय ले। मार्किट कमेटी के अधिकारियों ने किसानों को आश्वान देते हुए कहा कि उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया जाएगा। इस मौके पर पवन कुमार, सतिंद्र ,सुखविंद्र, गुरबचन सिंह, रमेश, जनरैल सिंह सहित अनेक किसान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी