(Yamunanagar News) प्रतापनगर। भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक प्रतापनगर अनाज मंडी में हुई जिसकी अध्यक्षता दीप राणा नंबरदार प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी सुभाष शर्मा ने की। मौके पर पांवटा साहिब के प्रभारी मानसिंह मजाफत मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि देश के बहुत बड़े किसान नेता आदरणीय राकेश टिकैत की गाड़ी का कल एक्सीडेंट हो गया था जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन देश के करोडो किसान और मजदूरो की दुआओं के कारण राकेश टिकैत को खरोंच तक नहीं आई। उन्होंने उन्होंने भगवान का शुक्रिया करते हुए कहा कि राकेश टिकैत किसान ओर मजदूर की ईमानदारी और सच्चाई से लड़ाई लड़ रहे हैं।
संगठन को मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर तक इकाइयां की जाएंगी गठित : सुभाष गुर्जर
गुर्जर ने कहा कि यह सरकार कारपोरेट घरानो की बात करती है।अभी व्यापारियों का 12लाख करोड रुपए कर्ज माफ किए और किसान को बर्बाद करना चाहती है उन्होंने कहा पुराने तीन काले कानून को सरकार फिर किसानों पर थोप रही है। कृषि विपणन पॉलिसी ही उन तीन काले कानून का प्रारूप है।उन्होंने सरकार को सख्त लहजे में कहा कि सरकार इस पॉलिसी को तुरंत रद्द करे।अन्यथा सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पडेगे। काले कानून के विरोध में 20 मार्च को कुरुक्षेत्र में सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर महापंचायत करके धरना दिया जाएगा उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि 20 मार्च को कुरुक्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। गुर्जर ने कहा कि देश और विदेश में आज भारतीय किसान यूनियन ही विपक्ष का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे जिला में ग्राम स्तर तक इकाइयां गठित की जाएंगी और गेहूं के सीजन के बाद प्रताप नगर मे एक बड़ी किसान महापंचायत की जाएगी जिसमे किसान नेता राकेश टिकैत और प्रदेश अध्यक्ष रतनमान पहुंचेंगे। जिसकी तारीख की घोषणा जल्दी हो जाएगी। मौके पर महेंद्र कंबोज चमरोडी,दिलबाग ताहरपुर,सुभाष हरतौल, जसबीर अजीजपुर,विनोद गुर्जर तेलीपुरा,बीरसिंह संधू,राहुल संधाए,सुखदेव टिब्बी जगतार रानीपुर,सुखदेव सलेमपुर,गुलाब सिंह कलेसर जयकरण बहादुरपुर, अमित शर्मा सरपंच मजाफत,नरेश मोहडी,सुलेमान,महा सिंह बगेंडा,राजबीर अहडवाला कंवर बहादुरपुर,नायब सलेमपुर श्याम मजाफत,अब्दुल सरपंच आदि किसान मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge आएगा बेहतरीन लुक्स के साथ , देखें फीचर्स
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स