(Yamunanagar News ) बिलासपुर। किसानों की मांगों व धान के धीमी गति से उठान सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिाकरी एसडीएम बिलासपुर व मार्किट कमेटी सचिव से मिल समस्याओं के समाधान की मांग की। यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किए गए धान के मूल्य को 3100रुपए में खरीदने का दावा किया था वह पूरा नहीं हो रहा है। वह अपना पहला वायदा किसानों के साथ पूरा करें।ताकि आगामी योजनाओं पर भी किसान उनकी बात पर विश्वास कर सके।
उन्होंने इस बात के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया के वह खुद मंडी में जाकर फसल खरीदने की प्रक्रिया में शामिल रहे लेकिन उनके द्वारा दिए गए आदेशों की पालना नहीं हुई। गुर्जर ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन देश में किसानों की समस्या उठाने के लिए लगातार जुटा हुआ है।
भारतीय किसान यूनियन ने इस संबंध मे आज मार्केट कमेटी सेक्रटरी सुमन लता व एसडीम बिलासपुर जसपाल गिल से भी मिले।उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी आदेशों के तहत जल्दी से जल्दी धान की उठाई नहीं होगी तब तक किसान परेशान रहेगा। प्रधान ने कहा कि 17 प्रतिशत नमी के बाद भी किसानों के धान खरीदने में किसानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि तुरंत मंडी में उठान हो और किसान को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। किसानो की धान सड़कों पर पड़ी है और खेतों में भी रुकी हुई है।
अधिकारियों ने यूनियन के पदाधिकारियों की मांगों को सुन जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। जिला प्रधान ने कहा कि जिला की सभी मंडियों में भारतीय किसान यूनियन की टीमे गठित कर दी है और जो समय-समय पर मंडियों का दौरा करें। गन्ने की कटाई भी आरंभ होने वाली है। गन्ने का रेट 450 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए ताकि किसान को फसल का लागत सहित मूल्य मिले। किसानों को यूरिया और डीएपी भी नहीं मिल रहा है। इस मौके पर सुभाष शर्मा , ,जसविंदर ,बलकार ,रमेश ,अमन सरपंच हरतोल, जसबीर अहडवाला मौजूद रहै।
यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित