Yamunanagar News : भाकियू ने कृषि मंत्री को यमुनानगर में कृषि भवन बनाने के लिए सौंपा मांग पत्र

0
89
Bhakiyu handed over a demand letter to the Agriculture Minister for building an agriculture building in Yamunanagar
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर को भारतीय किसान यूनियन के द्वारा जिला यमुनानगर में किसान भवन बनाने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा। छछरौली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मेंभारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संजू गुन्दियाना की अध्यक्षता में किसानों का शिष्य मंडल कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिले और मांग की हरियाणा के लगभग सभी जिलों में किसान भवन बने हुए हैं लेकिन यमुनानगर जिले में कोई किसान भवन नहीं है। जिला मुख्यालय पर किसान भवन बनाने की मांग रखी।
जिससे जिले में कार्य के लिए आए किसान मजदूर और दूसरे जिलों से आए विद्यार्थी के रहने के लिए ठहरने की व्यवस्था इस किसान भवन में की जाए। इस मौके पर डायरेक्ट मनदीप रोड छप्पर, युवा अध्यक्ष संदीप टोपरा, जिला महासचिव गुरवीर सिंह, रविंद्र, नवाब सिंह, सतीश कुमार व जगबीर सिंह मौजूद रहे।