Yamunanagar News : पंजाब के सीएम भगवंत मान जी की माता जी ने कपालमोचन के पवित्र सरोवरों में लगाई आस्था की डूबकी।

0
75
Bhagwant Maan ji's mother took a dip in the holy lakes of Kapalmochan
सूरजकुंड सरोवर पर पूजा अर्चना कर ऋणमोचन सरोवर पर जाते हुए बीबी हरपाल कौर।

(Yamunanagar News) बिलासपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की माता हरपाल कौर ने शनिवार को कपालमोचन मेला के तीनों सरोवरों में स्नान कर व धार्मिक स्थलों पर माथा टेका कर पूजा अर्चना की। सीएम की माता के मेले में पहुंचने की खबर लगते ही मेला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सचेत हो गया। तीनों सरोवर पर पूजा अर्चना के समय सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौकेपर ही मौजूद रहा। सूरजकुंड पर पहुंचते ही वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने माता हरपाल कौर के साथ फोटो भी खिचवाई।

उन्होंने सबसे पहले कपालमोचन सरोवर में स्नान कर दीप दान किया। इसके बाद ऋणमोचन सरोवर में स्नान कर दीप दान किया। सूरजकुंड में स्नान व दीप दान कर सरोवर के समीप स्थित दूधाधारी बाबा की समाधि पर माथा टेका। इसके पश्चात गुरूद्वारा पहली एवं दसवीं पातशाही में पूजा अर्चना कर माथा टेका।

यहां उन्होंने दीपदान भी किया। गुरूद्वारा के पूर्व कर्मचारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बीबी हरपाल कौर पिछले कईं सालों से लगातार कपालमोचन के सरोवरों में स्नान करने आ रहीं हैं। वह पिछले लगभग ढाई दशक से अधिक समय से कपालमोचन मेले में पहुंच कर तीनों सरोवर व गुरूद्वरा में शीश नवाने के लिए पहुंचती है। मन्नत पूरी होने पर उन्होंने दो साल पहले बाबा दूधाधारी की समाधि पर सेहरा चढ़ाया था। उन्होंने यहां अपने बेटे भगवंत मान की शादी की मन्नत मांगी थी। अंत में उन्होंने गुरूद्वारा कपालमोचन पहली एवं दसवीं पातशाही में माथा टेका। जहां हैडग्रंथी मनजीत सिंह ने अरदास कराई। गुरूद्वारा मैनेजर हरसिमरन सिंह, अकाउंटैंट रविंद्र सिंह व अन्य ने उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता