(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव कम एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें गुरूग्राम स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनांस बैकिंग एंड इश्योरेंस के एचआर नरेश कुमार ने छात्राओं का साक्षात्कार लिया। चयनित छात्राओं को एचडीएफसी बैंक में नौकरी प्रदान की जाएगी। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन व प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ सुरिंद्र कौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
बैंक में नौकरी अर्जित करने के लिए बेहतर संचार कौशल होना जरूरी : नरेश कुमार
नरेश कुमार ने कहा कि बैंक में नौकरी अर्जित करने के लिए बेहतर संचार कौशल होना जरूरी है। बैंक कर्मचारियों को सारा दिन पब्लिक डिलिंग करनी होती है, इसलिए उनके लिए मधुरभाषी होना भी जरूरी है। इसके अलावा एप्टीड्यूट व जजमेंट भी बेहतर होनी जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को बताया कि एचडीएफसी बैंक में नौकरी के लिए एम कैट की परीक्षा को पास करना भी जरूरी है। इसके लिए 10वीं, 12वीं व स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में छात्राओं को नौकरियां प्रदान करने के लिए प्लेसमेंट ड्राइव कम एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। बैंक में नौकरी अर्जित करने के लिए क्या अनिवार्यता जरूरी है, इसके बारे में भी बताया। कोरपोरेट सेक्टर में नौकरी प्राप्त करने के लिए किस प्रकार की स्किल जरूरी है, इसके बारे में जानकारी मिलती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ मीनाक्षी सैनी, पूजा सिंदवानी, डॉ रिचा ग्रोवर व टेक्निकल असिस्टेंट सुषमा शर्मा ने सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे