(Yamunanagar News) यमुनानगर। गांव हाफिजपुर के मधुमक्खी पालक प्रगतिशील किसान सुभाष कांबोज को भारत सरकार की और से दिल्ली में 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला। जिसमें वे भारत सरकार के 4 दिन तक मेहमान होंगे। यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भारत सरकार की और से उन्हें 4 दिन के लिए दिल्ली में आने के लिए निमंत्रण दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार उनको 25 जनवरी को दिल्ली बुलाया है फिर वहाँ 25 जनवरी से 28 जनवरी तक अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड को वी आई पी गैलरी में बैठकर देखने का मौका भी मिलेगा । 27 और 28 जनवरी को उन्हें दिल्ली के प्रसिद्ध स्थानों पर भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा। इस दौरान सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम में भी शामिल रहेंगे।
गौरतलब है कि हाफिज पुर के मधु मक्खी पालक प्रगतिशील किसान सुभाष कांबोज देश में उस समय सुर्खियों में आए जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में उनका दो बार जिक्र किया था और उनके मधुमक्खी पालन कार्य की सराहना की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के अन्य किसानों को भी सुभाष कांबोज की तरह ही वैज्ञानिक तरीके से प्रशिक्षण लेकर आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया था।
उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र दामला , चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवस्र्टी हिसार , उधान विभाग , आई बी डी सी रामनगर और प्रदेश व देश में कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है। सन 1996 से पहले निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्य कर चुके किसान सुभाष कांबोज ने बताया कि उन्होंने मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होंने मात्र छह बॉक्स से मधुमक्खी पालन का कार्य शुरू किया था। आज उनके पास दो हजार से ज्यादा मधुमक्खी पालन के बॉक्स है। वें स्वयं पूरे देश में शहद की बिक्री करते है।
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शिविर में पहुंची चार शिकायतें, निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए समाधान करने के निर्देश
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…