(Yamunanagar News) रादौर। शहर के पर्ल किंडरगार्टन विंग स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुंदर सुंदर झांकियों का आयोजन किया गया। आंगन में रंगोली में श्री कृष्ण का भव्य दरबार था। जिसमें श्री कृष्णा अपने भव्य स्वरूप में विराजित रहे। मुख्य अध्यापिका स्वाति गोयल व अन्य अध्यापिकाओं ने मिलकर कान्हा जी को झूला झुलाया। सभी बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल में रासलीला, कारागार गोपियों संग रास, कृष्ण सुदामा मिलन, द्वारिकाधीश का दरबार, गोवर्धन पर्वत, नटखट गोपाल तो कहीं माखन चोर की झांकियां थी। उसके उपरांत सुदामा कृष्ण का मिलन का प्रसंग प्रस्तुत किया गया। वहीं माखन चोर ने मक्खन की मटकी फोड़ सबको मक्खन भी खिलाया। इस अवसर पर प्रिंसिपल स्वाति गोयल ने श्री कृष्ण के हर स्वरूप का वर्णन किया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और स्वयं को सक्षम बनना चाहिए। श्रीकृष्ण जी की तरह हर मुश्किल का सामना कर उनकी तरह महान बने।