(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के मुख्य सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा ने लोक निर्माण विभाग साढौरा के विश्राम गृह में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार के बारे में विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने साढ़ौरा के तोरेवाला व घघर तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत यमुनानगर नगर निगम व साढ़ौरा नगर पालिका क्षेत्रों में तालाबों के जीर्णोद्धार के जो कार्य हुए हैं उनका निरीक्षण किया और समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि जो भी काम अभी अधूरे हैं। उनको समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाबों के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्य उच्च गुणवत्ता के करने के निर्देश दिए। एग्रीमेंट के अनुसार कार्य तय समय सीमा में पूर्ण हो जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए सरकार ने तालाबों पुनर्स्थापित करने की योजना बनाई है। प्रदेश में अब अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा हैं।
अमृत सरोवर योजना के तहत देश के हर जिले में तालाबों का निर्माण : प्रभाकर कुमार वर्मा
उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर योजना के तहत देश के हर जिले में तालाबों का निर्माण या पुनरुद्धार किया जा रहा है। इन तालाबों को अमृत सरोवर कहा जाता है, इस योजना का मकसद भविष्य में जल संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि हर अमृत सरोवर में कम से कम एक एकड़ का तालाब क्षेत्र होगा तथा हर अमृत सरोवर की जल धारण क्षमता करीब 10,000 घन मीटर होगी। इसके साथ ही हर अमृत सरोवर पर नीम, पीपल, बरगद, जामुन जैसे पेड़ लगाए जा रहे हैं। इस योजना की शुरुआत 24 अप्रैल, 2022 को हुई थी।
इस योजना से जल संकट की समस्या में काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि माना जाता है कि बारिश के पानी को जितना ज्यादा से ज्यादा जमीन के भीतर संचय किया जा सकता है, वही भविष्य के लिए उपयुक्त होगा। तालाबों का अवलोकन करने और स्थिति का जायजा लेने के बाद लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भूमिगत जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है।
अगर ऐसे ही हालात चलते रहे, भूमिगत जल का लगातार दोहन होता रहा, तालाबों और बावडिय़ों की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया गया तो हालात बहुत ही भयावह होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से तालाबों को विकसित करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया गया है। इस अवसर पर नगर पालिका साढौरा के वाइस प्रेसिडेंट दविंद्र कुमार, नगर पालिका साढौरा के सचिव बम्बूल सिंह, नगर निगम यमुनानगर के एमई राजेश शर्मा, एमई साढौरा भारत भूषण, रादौर नगर पालिका से एमई संदीप शर्मा, असिस्टेंट कंसलटेंट कृष्ण कौशिक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स