(Yamunanagar News) छ्छरौली। गांव तिहमों में सिख समाज द्वारा बंदी छोड़ दिवस के उपलक्ष में पाठ रखा गया। जिसमें तीन दिन तक गुरुद्वारा साहिब में पाठ रखा और लंगर लगाया गया। आसपास के आधा दर्जन के करीब गांवों के लोग यहां पहुंचकर पाठ में हिस्सा लेते हैं व लंगर ग्रहण करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिछले लगभग 8 दशक से गांव में यह रस्म चली आ रही है। दीपावली के अवसर पर सिख समाज की तरफ से बंदी छोड़ दिवस मनाया जाता है। जिसको बड़े ही अदब के साथ मनाया जाता है पाठ करवाने के साथ-साथ लंगर का आयोजन भी किया जाता है।
पिछले 8 दशक से गांव में सिख समाज लगाता है लंगर
गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह, चरणजीत सिंह, जगजीत सिंह, जसवन्त सिंह, रणजोध सिंह, रणजीत सिंह, हरबंस सिंह, हरबख्श सिंह, सोहलजीत, सुरजीत सिंह आदि ने बताया कि साध संगत द्वारा लगभग 80 वर्षों हो गई है। जावे तिहमों में दीपावली (बन्दी छोड दिवस) मौके एक श्री अखंड पाठ रखा गया। उसके उपरान्त दीवान लगे जहां पर संगत को गुरुवों के उपदेशों के बारे बताया गया।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : चंदरपुर वर्क्स में विश्वकर्मा दिवस का भव्य आयोजन: सुधीर चंद्रा