(Yamunanagar News) यमुनानगर। दिन-प्रतिदिन घटते वोट प्रतिशत पर चुनाव आयोग को सख्त रवैया अख्तियार करते हुए वोट न डालने वाले मतदाता के खिलाफ पेनल्टी का प्रावधान करना चाहिए। इसके अलावा जो मतदाता अपने मत का प्रयोग करता है उसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

आम मतदाता को मिलना वाला निशुल्क राशन पर हो बन्द

यह मांग मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजें पत्र में ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) ने की हैं। एसोसिएशन के प्रधान दविन्द्र मेहता ने कहा कि देशभर में चुनावों पर अरबो रुपए खर्च किए जाते है लेकिन वोट प्रतिशत दिन प्रतिदिन कम होना बहुत चिंतनीय है इस पर गंभीरता से विचार विमर्श करने की अति आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चुनावों पर खर्च होने वाला पैसा भी आम जनता का ही है और जनता ही इस पैसे की बेकद्री वोट ना डालकर कर रही है। उन्होंने कहा कि वोट प्रतिशत का कम होना विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।

ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा पत्र

उन्होंने कहा कि देशभर में लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनाव होते हैं और इन तीनों प्रकार के चुनाव में वोट प्रतिशत कम हो रहा है। श्री मेहता ने कहा कि चुनाव आयोग को मतदाता की जिम्मेवारी तय करनी होगी तभी मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सख्त निर्णय लेते हुए तीनों प्रकार के चुनाव में वोट न डालने वाले सम्पन्न हुई परिवार के मतदाता के विदेश जाने पर रोक लगा देनी चाहिए।

इसके अलावा गरीब परिवारों को निशुल्क मिल रहे राशन पर रोक का प्रावधान करना चाहिए। जो मतदाता लगातार दो चुनावों में अपने मत का प्रयोग नहीं करता उसके खिलाफ भी कोई ना कोई पेनल्टी लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता को अगर चुनाव लड़ने वाली पार्टियों के प्रत्याशी अच्छे नहीं लगते है तो भी मतदाता नोटा का प्रयोग कर अपने वोट का इस्तेमाल कर सकता है। इसके बावजूद भी मतदाता घर से बाहर नहीं निकल रहा जो गम्भीर विषय है।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने वालो व अपनी जिम्मेदारी समझकर वोट डालने वाले मतदाता को प्रोत्साहित भी करना चहिए। ऐसा करने से उनका मनोबल बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा मतदाता इस और आकर्षित होंगे। इस अवसर पर विनोद सेठी, नरेश मेहता, जगमोहन डल, धीर सिंह सैनी, कृष्ण लाल भाटिय़ा, ओम प्रकाश भाटिया,स्वर्ण सिंह, ओम प्रकाश कपूर एवं श्री खुराना मुख्य रूप से उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 पर 7000 की छूट, देखें एक्सचेंज ऑफर