Yamunanagar News : रामलीला में बाली वध दृश्य का मंचन हुआ

0
92
Bali's murder scene was staged in Ramlila
ग्रामीण रामा ड्रामेटिक क्लब नाचरौन में आयोजित रामलीला में प्रस्तुति देते कलाकार।

(Yamunanagar News) रादौर। ग्रामीण रामा ड्रामेटिक क्लब नाचरौन की ओर से गांव में रामलीला का आयोजन करवाया जा रहा है। शनिवार की रात को गांव में आयोजित रामलीला में बाली वध दृश्य का मंचन किया गया। रामलीला में बाली वध के दृश्य में दिखाया गया कि भगवान राम व लक्ष्मण सीता माता की तलाश मे मारे मारे फिर रहे है। इस दौरान अपने भाई बाली के हाथो सताया सुग्रीव राम लक्ष्मण को आता देख डर जाता है।

वह पवनपुत्र हनुमान को उनका पता लगाने के लिए भेजता है कि ये कौन है। तब हनुमान भेष बदलकर राम लक्ष्मण के पास पहुंचकर सारा हाल जान लेता है। जिसके बाद हनुमान राम लक्ष्मण को अपने कंधो पर बैठाकर सुग्रीव के पास ले जाता है। वहां पर सुग्रीव व राम की मित्रता होती है।

दोनो एक दुसरे को अपनी विपदा बताकर साथ देने का वायदा करते है। तब श्रीराम सुग्रीव से बाली को युद्व करने के लिए ललकारने के लिए कहते है। सुग्रीव बाली को युद्व के लिए ललकारता है, तो श्रीराम तीर चलाकर बाली का वध कर देते है और उसके वध के बाद सुग्रीव को किषकिंधा का राजा बना देते है। इस अवसर पर क्लब के प्रधान डॉ. लाभ सिंह, राहुल पुंडीर, राज शर्मा, सेठपाल शर्मा, संदीप राणा, चंद्रपाल कोच, यशपाल राणा, मुकेश कुमार, रोहित कुमार, हिमांशु, साहिल, सागर, रवि जेलदार, सोनक, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर