(Yamunanagar News) साढौरा। गांव पिलखनवाला में भाकियू टिकैत ग्रुप द्वारा एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता भाकियू के खण्ड प्रधान जनक राज पाण्डो, जगतार रानीपुर, दिलबाग सिंह ताहरपुर व जसपाल नौशहरा द्वारा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से बलैती खान को इकाई प्रधान नियुक्त गया। इसके अलावा इसफाक खान को उपप्रधान, युसुफ को कोषाध्यक्ष व सद्दाम हुसैन को युवा इकाई का प्रधान नियुक्त किया गया है। जनक राज पाण्डो ने बताया कि फसल व नसल को बचाने के लिए प्रत्येक गांव में भाकियू के संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में गांव पिलखन वाला में संगठन बनाया गया है। मौके पर गुरमेल सिंह, गुलाब सिंह, जगतार सिंह, जरीफ अली, ज्ञान चंद, सतविंद्र सिंह व मंजूर अली उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक