(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम नवनियुक्त मेयर सुमन बहमनी और पार्षदों ने मंगलवार को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कर्तव्य एवं निष्ठा से कार्य करने की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल व अन्य मंत्री उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नगर निकायों के लिए 587 करोड़ की राशि जारी की और नगर निकायों की सेवाओं की और सुगम बनाने के लिए ई समाधान एप, अर्बन कनेक्ट एप और निकायों से जुड़ी साइट लॉन्च की।
शपथ लेने के बाद मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि विकास ही मेरा विजन है और विकास ही मेरा संकल्प। जिस विश्वास के साथ जनता ने मुझे चुना है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी। नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी जाएगी और नागरिक सुविधाओं में सुधार किया जाएगा।
नवनियुक्त मेयर और पार्षदों ने ली कर्तव्य एवं निष्ठा से कार्य करने की शपथ
उनकी प्राथमिकता शहर के सभी क्षेत्रों का संतुलित और तेज़ी से विकास करना है। मेयर ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर के विकास में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा हमारी सरकार जनता के सहयोग से काम करेगी। उनकी समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी। पारदर्शिता और जवाबदेही ही हमारी कार्यशैली का आधार होगी। मेयर बहमनी ने स्वच्छता को अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शहर स्वस्थ शहर अभियान के तहत सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा। प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और कचरा प्रबंधन प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए नए कदम उठाए जाएंगे।
नगर निगम क्षेत्र में जल आपूर्ति को सुचारू करने और सीवरेज सिस्टम को अपग्रेड करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। मेयर ने कहा कि पानी की बर्बादी को रोकने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के दिशा में कार्य किया जाएगा। निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटिंग से संबंधित बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य सिर्फ वादे करना नहीं, बल्कि उन्हें हकीकत में बदलना है। हम सभी को मिलकर अपने नगर को एक आदर्श शहर बनाना है। मैं विश्वास दिलाती हूं कि मेरी पूरी टीम आपके भरोसे पर खरी उतरेगी और नगर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगी।
शपथ समारोह में यमुनानगर जगाधरी से नवनियुक्त पार्षद वार्ड नंबर एक से रीना रस्तोगी, वार्ड दो से अरुण कुमार, वार्ड तीन से जयंत स्वामी, चार से रूचि कांबोज, पांच से भानू प्रताप, छह से अंकित, सात से प्रियांक शर्मा, आठ से विभोर पाहुजा, नौ से भावना बिट्टू निदस से किरण यादव, 11 से संतोष, 12 से तिलकराज, 13 से श्याम लाल, 14 से सुनैना शर्मा, 15 से मनु सिंगला, 16 से संदीप धीमान, 17 से दीक्षित, 18 से उज्जवल, 19 से हरजीत आनंद, 20 से विक्रम राणा, 21 से मनजीत कौर व 22 से रूचि शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स