(Yamunanagar News) प्रतापनगर। जगाधरी विधानसभा से आजाद समाज से डॉक्टर अशोक कश्यप ने गांव तिमों  और खिजराबाद में जनसंपर्क किया। डॉ अशोक कश्यप ने कहा कि यदि जगाधरी विधानसभा से आजाद समाज पार्टी की जीत होती है तो हम अपनी विधानसभा में शिक्षा स्वास्थ्य और बेरोजगारी को दूर करना किसानों की हर समस्याओं का समाधान करना इत्यादि हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करने का भरसक प्रयास करेंगे। जनसंपर्क के दौरान सैकड़ो लोग भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी में शामिल हुए और लोगों ने आश्वासन दिया कि हमने हर बार हर पार्टी पर विश्वास किया है लेकिन हर पार्टी ने हमारे को धोखा दिया है। इस बार हम हर किसी के सुख-दुख में काम आने वाले भीम आर्मी संगठन और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी को तन मन धन के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में डटकर साथ देगे।