(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा जिला प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई । रैली का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
स्वयंसेवकों ने इस जागरुकता रैली की शुरुआत महाविद्यालय परिसर से की तथा पास के गांव काजल माजरा में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को सुख कूड़ा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में डालने के लिए आग्रह किया तथा स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान एनएसएस इकाई के सभी स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छता से संबंधित नारे लगाकर आसपास के ग्रामीणों को स्वयं ओर अपने आस पास की जगह को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए प्रोत्साहित किया। रैली का आयोजन एन एस एस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजबीर एवं डॉ. रुचिका वाधवा के नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर स्वयंसेवकों को अपनी शुभकामनाएं देने तथा स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अशोक बंसल, प्रो. नेहा सैनी एवं डॉ. मुकुल मौजूद रहे ।