(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सहयोग देने के लिए अब नगर निगम द्वारा शहरवासियों के व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर जागरूक किया जाएगा। साथ ही शहरवासियों से स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोग देने की अपील की जाएगी। शहर को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने को लेकर अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ विजय पाल यादव ने इस सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा का शुभारंभ नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर किया गया। ताकि शहरवासी स्वच्छ सर्वेक्षण में अपनी भागीदारी कर सके।
अतिरिक्त निगम आयुक्त ने व्हाट्सएप पर संदेश भेजने की सेवा का किया शुभारंभ
अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. यादव ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से नगर निगम द्वारा शहरवासियों के व्हाट्सएप पर शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने संबंधित संदेश भेजे जाएंगे। लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे खुले व नालों में कचरा न डाले। सुखा व गीला कचरा अलग अलग करके डोर टू डोर आने वाले निगम के वाहन में डाले। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। गंदगी की सफाई के लिए स्वच्छता एप, निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410824 पर लोकेशन सहित फोटो भेजें। फोटो मिलने के बाद गंदगी की जल्द से जल्द सफाई होगी।
अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. यादव ने शहरवासियों से अपील की कि बाजार से सामान खरीदने जाने वक्त घर से थैला या बैग लेकर जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। खुले में कचरा न डाले। घर का कचरा गीला सूखा करके नगर निगम की गाड़ियों को दें। उन्होंने बताया कि नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर रैंकिंग दिलवाने के लिए शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक संस्थाएं, एनजीओ, रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी, इंडस्ट्रीज, अस्पताल, रेस्टोरेंट, ढाबा, होटल व अन्य संस्थान सहयोग कर रहे हैं । मौके पर सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त, एसआई गोविंद, स्वच्छ भारत मिशन की एक्टिविटी एक्सपर्ट पूजा, एक सोच नई सोच के संस्थापक शशि गुप्ता, यश गुप्ता आदि मौजूद रहे।