(Yamunanagar News) साढौरा। मुख्य मार्ग पर स्थित एसएचओ के निवास के सामने स्पेयर पार्ट की दुकान का शटर तोडक़र तीन अज्ञात चोर दुकान के अंदर तक घुस गए थे। लेकिन इसी दौरान दुकान में रखे एक शीशे के टूटने से हुई जोरदार आवाज से घबराए चोर अपना काम किए बगैर वहां से फरार हो गए। दुकानदार नीरज सैनी वासी पीरभौली ने बताया कि इससे पहले भी उसकी दुकान में तीन बार चोरी हो चुकी है।

उससे परेशान होकर उसने अपनी दुकान के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा लिए। रविवार सुबह को वहां से सैर को जा रहे नवतेज बैंस ने उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ देखकर नीरज सैनी को सूचित किया। मौके पर पहुंचे नीरज सैनी को उसकी दुकान का शटर तथा दुकान के बाहर लगे कैमरा भी तोड़ा हुआ पाया। अंदर झांकने पर दुकान में रखा सारा सामान सुरक्षित पाकर नीरज ने कैमरे की फुटेज की जांच की।

इस फुटेज में नजर आ रहा है कि देर रात को बाइक पर आए तीन अज्ञात चोरों ने दुकान के बाहर का कैमरा तोडऩे के बाद शटर तोडऩे की कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके बाद जैसे ही दो चोर दुकान में घुसते हैं तो उनका हाथ लगने से एक शीशा जमीन पर गिर जाता है। जिसके कारण बहुत तेज आवाज होती है तो चोर घबराकर अपनी बाइक पर बैठकर फरार हो जाते हैं। नीरज का कोई सामान तो चोरी नहीं हुआ, लेकिन उसे शटर की रिपेयर व कैमरा टूटने का खर्च सहना पड़ गया है।

यह भी पढ़ें: Jind News : किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या