(Yamunanagar News) साढौरा। गणपति कॉन्वेंट स्मार्ट स्कूल की दूसरी वार्षिक एथलेटिक मीट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अथर्व हाऊस को ओवरऑल विजेता घोषित किया गया। जबकि मार्च पास्ट में ऋग हाऊस के छात्रों ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की। पीटीआई शुभम चौधरी की देखरेख में आयोजित खेलों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सभी ने खेलों का भरपूर आनंद लिया। विद्यालय के चेयरमैन नरेंद्र बिंद्रा और मीना बिंद्रा मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुए। नरेन्द्र बिंद्रा ने विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की मुख्याध्यापिका रवनीत अरोड़ा ने विजेता छात्रों को पुरस्कारों से सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को खेलों का महत्व समझाते हुए बताया कि हमारे जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलो का भी विशेष महत्व है। खेल हमारे शरीर व दिमाग दोनों को स्वस्थ रखते है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास