(Yamunanagar News) जगाधरी। सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के खिलाड़ी माधव मंगल ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में भी जिला चैस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। इससे पहले भी माधव मंगल ने कई बड़ी प्रतियोगिता जीती हैं। प्रथम स्थान हासिल करने पर खिलाड़ी माधव मंगल के पिता व उद्योगपति सुमित मंगल ने भी बेटे को बधाई दी।
खिलाड़ी माधव मंगल ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से स्टूडेंट माधव मंगल ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
पहली बार जूनियर कैटेगरी में खेलता था लेकिन इस बार वह सीनियर कैटेगरी में खेला और इस दौरान पांच लेवल प्रतियोगिता में रखे गए थे सभी प्रतियोगिताएं में माधव मंगल ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह पहले जूनियर कैटेगरी में खेलते थे और हमेशा ही प्रथम स्थान पर रहे अब वह सीनियर कैटेगरी में खेल रहे हैं। खिलाड़ी के पिता सुमित मंगल ने बताया कि उनके बेटे की आयु 11 वर्ष है और वह सीनियर कैटेगरी में खेलता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलों में भी रुचि रखनी चाहिए जिसमें आगे बढ़ाने की अपार संभावना है।
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
यह भी पढ़ें: Gurugram News : मीठी ठंड के बीच धूमधाम से मनाया गया 18वां गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव-2024