(Yamunanagar News) यमुनानगर। आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन यूनिट यमुनानगर की कोर कमेटी ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की मीटिंग की तैयारी के लिए राम लीला भवन में स्थिति का जायजा लिया। प्रेसिडेंट चमन लाल ने बताया कि पूरे हरियाणा प्रांत के सभी सर्कल से प्रेसिडेंट और सचिव के आने की संभावना है।
विशेष रूप से केंद्रीय संगठन सचिव आर के वोहरा ने काफी गंभीरता से स्थिति का जायजा लिया और कहा कि अलग सदस्यों की टीम बनाओ और सभी को कार्य अलॉट किए जाए ताकि अपने यमुनानगर जिले का नाम रोशन हो, 8 मार्च को हर हालत में सभी महिला फैमिली पेंशनर्स को सम्मानित करेंगे ताकि महिला शक्तिकरण को बढावा मिल सके। इस मौके पर 11 टीमों का गठन किया गया। एसोसिएशन के पैटर्न एच एस लांबा, एल एस श्रेवाल, वाइस प्रेसिडेंट अनिल पराशर, एस पी कंबोज, एक्जीक्यूटिव सदस्य सुशील गुप्ता, तीरथ सिंह बिष्ट, एम पी कालरा, चंद्र मनी भाटिया, सत पाल पंवार उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शिविर में पहुंची चार शिकायतें, निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए समाधान करने के निर्देश