(Yamunanagar News) रादौर। प्रदेश में भाजपा पार्टी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने का काम किया है। नायब सिंह सैनी की सरकार बनते ही लगभग 25 हजार युवाओं को नौकरी मिली है। जिससे बेरोजगार युवा खुशी से झुम उठा है।
इसी कड़ी में गांव मंधार में वरिष्ठ भाजपा नेता मास्टर सतपाल कांबोज के घर पर नौकरी लगने वाले व उनके परिवार वालों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है। गांव चोरपुरा के सरपंच पवन कुमार ने बताया कि भाजपा सरकार में बिना खर्ची बिना पर्ची युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां देने का काम किया जा रहा है। जिसमें उनकी पुत्रवधु रिजु कांबोज पत्नी साहिल कांबोज को सरकारी विभाग में ग्रुप सी में नौकरी मिली है।
इस अवसर पर मास्टर सतपाल कांबोज मंधार ने बताया कि भाजपा सरकार ने बिना खर्ची बिना पर्ची के युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि युवाओं को केवल योग्यता के आधार पर नौकरियां देने का काम किया गया है। रादौर विधानसभा क्षेत्र से भी कई युवा नौकरी लगे हुए है। रादौर से भी 10 से 12 युवाओं को सरकार ने योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम किया है। वहीं बुबका में लगभग 5 युवाओं को रोजगार मिला है। जिससे वे भाजपा सरकार का हार्दिक आभार प्रकट करते है।
यह भी पढ़ें: Jind News : डाहौला में दरगाह पट्टी कालोनी के लोगों को सात महीने से पीने के पानी के लाले, लोगों ने जताया रोष
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : भाजपा नेता ने ग्रुप सी व डी की नौकरियों में चयनित युवाओं को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी