Yamunanagar News : आर्य समाज की ओर सिली खुर्द में कार्यक्रम का आयोजन

0
19
Arya Samaj organized a program in Sili Khurd
गांव सिली खुर्द में आयोजित हवन यज्ञ में भाग लेते ग्रामीण।

(Yamunanagar News) रादौर। आर्य समाज की ओर से रविवार को गांव सिली खुर्द में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर सभी के लिए भाईचारे, स्वस्थ जीवन व विश्व शांति की कामना की। कार्यक्रम में मानसिंह आर्य मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। वहीं वैदिक भजनोपदेशक पं. मदनदीप आर्य की मंडली ने रामायण व महाभारत के प्रेरक प्रसंगो द्वारा भजनोपदेशक किया। इस अवसर पर भजन उपदेशक पंडित मदनदीप आर्य ने कहा कि आज की पीढ़ी मोबाइल की दुनिया में इतनी व्यस्त हो चुकी है कि अपनी संस्कृति, विचारों व आस्था को भूल चुकी है। इस तरह के आयोजन हमारी पीढ़ी को भगवान की महिमा के बारे में जहां महत्वपूर्ण जानकारी देती है, वहीं युवाओं को संस्कार, शिक्षा व शक्तिवान बनने की प्रेरणा भी देती है। कार्यक्रम में मेधावी छात्रा वंशिका को संस्कृत विषय में 100 में से 97 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुकेश कुमार आर्य की देखरेख में किया गया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत