(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम को बेहतर रैंकिंग दिलवाने को लेकर नगर निगम द्वारा पुरानी सब्जी मंडी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं ने रैली, नाटक, वेस्ट टू आर्ट, मॉडल मेकिंग, वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, कम्पोस्ट पिट वर्कशॉप और श्रमदान कार्यक्रम हुए।

नाटक से छात्राओं ने दिया सफाई रखने का संदेश

निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर हुए इस कार्यक्रम में छात्राओं ने रैली निकालकर शहरवासियों को खुले में कचरा न फेंकने, घर व दुकान से सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके निगम के वाहन में डालने, पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने आदि के बारे में जागरूक किया। छात्राओं ने नाटक के माध्यम से अपने आस पास साफ सफाई रखने का भी संदेश दिए।

पुरानी सब्जी मंडी के सरकारी स्कूल में नगर निगम ने किया जागरूकता कार्यक्रम

भाषण प्रतियोगिता में पीहू प्रथम, रिया द्वितीय और सानिया को तृतीय स्थान रहा। बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में आयुषी प्रथम, चाहत द्वितीय और संध्या को तृतीय स्थान पर रही। मॉडल प्रतियोगिता में मेहफ्रिन ने प्रथम, रिया ने द्वितीय और प्रतिज्ञा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रमदान में सिमरन प्रथम, सोनिया द्वितीय और माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में अर्शिता ने प्रथम, सपना ने द्वितीय और साधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों करने वाले को विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर और विजेताओं को मेडल पहना सम्मानित किया। इससे पूर्व सीएसआई सुनील दत्त, आईईसी एक्सपर्ट पूजा अग्रवाल, स्वच्छ भारत मिशन शहरी के ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता आदि ने छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

सीएसआई सुनील दत्त ने छात्राओं द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर निगम को दिए गए सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने सभी स्कूलों को इस प्रकार के आयोजन कर लोगों को स्वच्छता अपील की ताकि सभी स्कूल स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम को सहयोग देकर सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने में सहयोग कर सके।

ईईसी एक्सपर्ट पूजा अग्रवाल व शशी गुप्ता ने घरों में कम्पोस्ट पिट का प्रयोग किचन वेस्ट से खाद बनाने की जानकारी भी दी। सीएसआई सुनील दत्त में स्कूल प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर नगर निगम को सहयोग देकर धन्यवाद किया। मौके पर विमल ग्रोवर, संगीता, भारती शर्मा, रेखा शर्मा, प्रवीण, ऋतु रानी, रिंकी देवी, सुखविंदर, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं कविता, बबिता, मान्या, रेखा और एएसआई सुमित, रणबीर, सीमा और लवीणा आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान