(Yamunanagar News) जगाधरी। भारतीय समाज का पारंपरिक त्यौहार बसंत पंचमी का दिन है। सभी लोग इस त्यौहार को प्रसन्नतापूर्वक मनाते हैं। चारों तरफ हरियाली छा जाती है , खेतों में पीली सरसों के फूल लहलहाते हैं और मौसम अत्यंत खुशगवार हो जाता है। इस दिन लोग पीले वस्त्र धारण करते हैं। चारों तरफ खुशी का माहौल देखाई देता है। इस अवसर पर चारों तरफ आकाश में पतंगोत्सव की धूम रहती है।

अरोड़वंश समाज के सदस्यों ने भी मीठे पीले चावल बना कर वितरित किए

इस शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति अरोड़वंश समाज के बहुत सारे सदस्यों ने भी मीठे पीले चावल बना कर वितरित किए और तत्पश्चात जगाधरी बस स्टैंड पर कढी चावल का भंडारा लगया गया। इस मौके पर मुल्ख राज दुआ, बलजीत गम्भीर, हरीश चानणा, अशोक नारंग, सुभाष चौहान, संजय मैहन्दीरत्ता, वरुण कुमार, गोपाल नरूला, वरुण बत्रा, सतपाल दुआ, महेन्द्र दुआ, महेन्द्र वधवा, पुनीत कुमार, धर्मेंद्र तनेजा, सुरेन्द्र तनेजा, कृष्ण भूटानी, औम प्रकाश भुटानी, सुभाष सेठी, पवन सचदेवा, जगत आहूजा, रवि सचदेवा, विजय मदान, दलीप मदान मौजूद रहे । अंत में अरोड़वंश समाज के प्रधान सुभाष अरोड़ा ने सभी का धन्यवाद किया ।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों की रक्षा देश के लोगों को कर्तव्य- कुलपति