Yamunanagar News : अरोड़वंश समाज ने सिविल अस्पताल में बैड व व्हील चैयर भेंट की

0
123
Arodvansh Samaj donated beds and wheel chairs to the Civil Hospital
(Yamunanagar News)  जगाधरी। अरोड़वंश समाज जगाधरी यमुनानगर (रजि) ने अपना मासिक कार्यक्रम सिविल अस्पताल जगाधरी के प्रांगण में उत्साह पूर्वक मनाया। रक्षाबंधन की छुट्टी होने के कारण उक्त पूर्णिमा वाला कार्यक्रम एक दिन बाद में आयोजित किया गया। अस्पताल में दाखिल रोगियों को जलपान कराने के अतिरिक्त बच्चों को वस्त्र भी वितरित किए गए।
अरोड़वंश समाज द्वारा विश्राम पार्क ट्रस्ट के सहयोग से एक बैड , एक व्हील चैयर ,  एक बैड सोर वाला हवा वाला गद्दा , और दो वाकर भी सिविल अस्पताल जगाधरी के डाक्टर अनुज मंगला को भेंट किए गए। प्रधान सुभाष अरोड़ा ने सहयोग करने पर सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में  बलराम सेठी, मुल्ख राज दुआ, हरीश चानणा, महेन्द्र दुआ, सतिन्द्र चानणा, कमल तनेजा,  कमल भसीन, दिलबाग लूथड़ा,  देवेन्द्र चावला, अनिल अरोड़ा, राकेश अरोड़ा, जंगी गुलाटी, धर्मेंद्र तनेजा, दिलीप मदान, गोपाल नरूला, कृष्ण भुटानी, नवल अरोड़ा, विजय मदान,  अशोक अरोड़ा, राकेश मोंगा, राजीव घई, शिव चन्द्र, रवि सचदेवा सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे ।