Yamunanagar News : राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन 2 दिसंबर तक : डीसी कैप्टन

0
125
Applications for state level women award till December 2 DC Captain

(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं 2 दिसंबर 2024 तक अपने आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग यमुनानगर के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं।

डीसी ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा । लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51000 रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा । वहीं विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली एएनएम एमपीएचडब्ल्यू तथा नर्स, महिला खिलाड़ी, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और महिला उद्यमी को 21-21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने बताया कि पुरस्कार के लिए पात्र अभ्यर्थी 02 दिसंबर 2024 तक अपने नामांकन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय यमुनानगर में जमा करवा सकती हैं जोकि जिला स्तरीय रिकमेंड कमेटी संस्तुति के साथ इन नामांकनों को जिला कार्यक्रम अधिकारी, निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग के हरियाणा के कार्यालय को 27 दिसंबर 2024 तक भेजेंगे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को महिला एवं बाल विकास विभाग यमुनानगर के कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटडब्ल्यूूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवीडॉटइन वेबसाइट पर विजिट करते हुए पुरस्कार के लिए योग्यताएं और शर्तें डाउनलोड की जा सकती हैं । संबंधित अधिक जानकारी के लिए 8053120071, 8168747225 इन नंबरों पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर की गंदगी की साफ