Yamunanagar News : रक्तदान करने से किसी की भी जान बचाई जा सकती है और हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए : भीम सिंह राठी

0
222
Anyone's life can be saved by donating blood: Bhim Singh Rathi

(Yamunanagar News) रादौर। श्री बालाजी युवा मंच व समस्त ग्रामवासियों की ओर से रविवार को गांव खुर्दी में शहीदों के सम्मान में चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि समाजसेवी भीम सिंह राठी ने रिबन काटकर किया। रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी सेवाएं दी। रक्तदान शिविर में 70 लोगोंं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर भीम सिंह राठी ने कहा कि ऐसे रक्तदान शिविर हर किसी को लगाने चाहिए, क्योंकि इस समय रक्त की काफी कमी रहती है।

 

रक्तदान करने से किसी की जान बचाई जा सकती है, इसलिए हमें रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि भीम सिंह राठी ने सम्मानित किया। उन्होंने खेलकूद व शिक्षा के क्षेत्र मे युवाओं को आगे बढऩे को प्रेरित किया। वहीं  शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में अव्वल आने वाले गांव के बेटों और बेटियां का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पारुल धीमान एमबीबीएस, निधि धीमान बीएएमएस, महक टॉपर, तान्या सैनी इंटरनेशनल प्लेयर, अंजलि, शानू शर्मा आईटी, काजल सैनी सरकारी नौकरी, मीनाक्षी सैन, जानवी धीमान आदि को सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजक बलविंदर प्रजापत, सरपंच अशोक कुमार, पूर्व सरपंच मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर पूनम बोरवाल, मनीष दक्ष, दिनेश, गौरव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : सावधानः अननोन नंबर से आये विडियो काँल तो, हो जाएं सावधान ना उठाए काँल :आस्था मोदी

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हरियाणा प्रदेश में बनेगी बसपा +इनलो गठबंधन की सरकार : रणधीर बेनीवाल 

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी में 52 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ