Yamunanagar News : एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 20 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
138
Anti Narcotics Cell team arrested the accused with 20 grams of heroin

(Yamunanagar News) यमुनानगर।  जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 20 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पर पहले भी इसी प्रकार के दो मामले दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है।

आरोपी पर पहले भी दो मामले दर्ज, केस दर्ज

सेल इंचार्ज जसविंदर सिंह लालर ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक मोहन नगर सैक्टर 17 हुड्डा मोड छोटी लाईन जगाधरी के पास गली के मोड पर बिजली के खम्बा की रोशनी में हेरोईन बेचने के लिए किसी ग्राहक की इंतजार में खडा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई राजेन्द्र कुमार, बीरबल, जयपाल, सिपाही कृष्ण कुमार, कुलदीप सैनी, ललित कुमार की पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत मौका पर जाकर एक युवक को काबू किया। मौके पर डयूटी मैजिस्ट्रेट एईटीओ दीक्षा को बुलाया गया।

जिसके सामने टीम ने पूरी कार्रवाई की। तलाशी लेने पर आरोपी से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी की पहचान विकास उर्फ कोची वासी विजय नगर कलोनी जगाधरी हाल किरायेदार नजदीक दुर्गा गार्डन जगाधरी जिला यमुनानगर के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है। वही इंचार्ज जसविंदर सिंह ने कहा कि नशे को लेकर एंटी नाकोटिक टीम लगातार जनता को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत