(Yamunanagar News) साढौरा। एड्स और एचआईवी जागरुकता अभियान के तहत डीएवी कॉलेज में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंशिका और पेंटिंग प्रतियोगिता में हर्षिता ने पहला स्थान पाया। रेड रिबन क्लब की ओर से आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्राची ने दूसरा तथा शालिनी ने तीसरा स्थान पाया। पेंटिंग प्रतियोगिता में पलक ने दूसरा तथा मुस्कान ने तीसरा स्थान पाया।

विजेताओं को प्रिंसिपल डॉ. तेजबीर ने पुरस्कार प्रदान किये

रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. गुरमेज सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एड्स यानि एचआईवी के बारे में जागरुकता का प्रसार करना व इस गंभीर बीमारी से संबंधित सभी मिथकों को खत्म करना है। प्रो. रितु चहल ने कहा कि एड्स के संक्रमण के कारण, बचाव एवं उपचार के प्रति नागरिकों और युवाओं की जागरूकता इसके नियंत्रण के लिए आवश्यक है। लापरवाही से यह गंभीर बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है। इस दौरान प्रो. सुनीता, प्रो. नेहा, प्रो. जसप्रीत, प्रो. मेघा, प्रो. नैंसी और प्रो. दीपिका भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स