(Yamunanagar News) बिलासपुर। जानकी जी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। जिसमें स्कूल के खिलाड़ियों ने रेस, बास्केटबाल, कबड़डी, खो खो , पैदल रेस सहित अनेक विधाओं में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक मदन मोहन गर्ग , स्कूल सचिव डॉक्टर प्रवीण गर्ग ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल अंजू गोस्वामी ने की। प्रवीन गर्ग ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है।

खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सु²ढ़ होते है

खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सु²ढ़ होते है। खेल हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है। खेलों से ही राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभर कर सामने आते है। खेलों से बच्चों को सम्पूर्ण विकास होता है। रेस में प्री नर्सरी से हार्दिक व लक्ष्य ने पहला , बाल रेस में हार्दिक ,चारविक, पिहू व समायरा ने पहला स्थान, कैप रेस में अवतार, लक्ष्य, पिहू, सीरत ,हरनिमरत ने पहला स्थान हासिल किया।

प्री नर्सरी कक्षा में रेस में सूर्यानश ,दक्ष , भाविक ने पहला , बाल रेस में निर्मित, मितानश, युवराज व पर्व ने पहला स्थान, बिस्किट रेस मे हरजोत, युवराज, सहजदीप, मनराज ने पहला स्थान हासिल किया। कक्षा केजी में रेस में पर्व, परमजीत, मनकिरत ने पहला स्थान, जंप रेस में गनीाक, इनाया, कवनीत व समायरा ने पहला स्थान , कलेक्शन आफ बाल में लवनीन , आर्वी, कास्वी, ओरविन, सवलिन ,आरना ने पहला स्थान हासिल किया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Motorola G85 5G का 256GB स्टोरेज वाला फोन सिर्फ 17999 रुपये में, अभी खरीदें

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अवैध निर्माण व कब्जा करने वालों की खैर नहीं, नोटिस देकर विभागीय कार्यवाही करेगा नगर निगम