(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली में 15 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने हुनर की चमक बिखेरी और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ बलविंदर सिंह के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती सुमन भाटिया डीएचईओ, उच्चतर शिक्षा अधिकारी, यमुनानगर एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय सरस्वतीनगर, यमुनानगर ने कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्यातिथि का स्वागत प्राचार्य महोदय द्वारा पुष्प गुच्छ देकर और महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी कैडेट्स के मार्च पास्ट और फ्लैग मार्च से हुआ। महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स दीप व पलक ने टीम की अगुवाई की। मुख्यातिथि का स्वागत प्राचार्य महोदय द्वारा पुष्प गुच्छ देकर और महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर किया गया। प्राचार्य महोदय के साथ काॅलेज काउंसिल के सभी सदस्य एवं महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे । प्राचार्य ने महाविद्यालय की उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और महाविद्यालय स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तरतक शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। मुख्यातिथि ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, कार्यक्रम के संयोजक डॉ बलविंदर सिंह, शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग के सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक मजबूती से उसके अंदर आत्मविश्वास आता है बल्कि वह देश और समाज का एक जिम्मेदार नागरिक भी बनता है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शैक्षणिक व सांस्कृतिक क्षेत्र की भांति खेल के क्षेत्र में भी महाविद्यालय की उपलब्धियां शानदार है। आने वाली पीढ़ी के कंधों पर देश की बागडोर है। युवाओं को नशे की तरफ न जाकर देशहित में कार्य करना होगा। डॉ संजीव कुमार ने मुख्यातिथि का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खेल, जीवन संघर्ष का मुकाबला करने की शक्ति प्रदान करते हैं। महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजक बलविंदर सिंह ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल बच्चों में नेतृत्व, टीम वर्क, सहयोग और समस्या समाधान जैसे कौशल हासिल करने में मदद करते हैं।
प्रतिवर्ष महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिससे कि पढाई के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके।बच्चों की खेलों में रुचि के अनुसार उनको अपने भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्लेटफार्म मिल सके। 200 मी. पुरुष दौड़ में सलीम प्रथम, विश्वजीत द्वितीय और कविन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। 200 मी. महिला दौड़ में सैजल प्रथम, कीर्ति द्वितीय और प्रीति तृतीय स्थान पर रही। 1500 मी. पुरुष दौड़ में सलीम प्रथम, कविन्द्र द्वितीय और आशीष तृतीय स्थान पर रहे । 100 मी. महिला दौड़ में सैजल प्रथम, स्वाति द्वितीय और हसीना तृतीय स्थान पर रही। डॉ रुचिका वधवा ने मंच का सफलतापूर्वक संचालन किया और अपने जादू भरे शब्दों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उनमें नये जोश का संचार किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट, एनसीसी यूनिट, टीचिंग और नाॅन टीचिंग स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा। दूसरी ओर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजबीर के कुशल नेतृत्व में गांव गनौली में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के सातवें और अंतिम दिन की शुरुआत एनएसएस गीत और समापन राष्ट्रीयगान के साथ किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर श्रीमती सुमन भाटिया स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देने पहुंची और अपने भाषण में उन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रो.रजनी गोयल ने ‘वित्तीय स्वतंत्रता’ और प्रो. प्रियंका ने सोशल मीडिया के उपयोग और नुकसान’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। पीपीटी के माध्यम से विगत सात दिवसीय शिविर की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। मंच का संचालन डॉ ऋतु शर्मा ने किया। स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत देशभक्ति और जागरूकता से संबंधित गाने गाकर सभी का मन मोह लिया।इसके बाद मुख्यातिथि ने स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस इकाई के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन