(Yamunanagar News) बिलासपुर। सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल बिलासपुर में वार्षिकाेत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी धमेंद्र सिंह मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल चौ सूबे सिंह पंजेटा ने की। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, इतिहास की झलक, मोबाइल के नुकसान, चक धूम धूम की अनोखी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ की। अभिनव एंड ग्रुप ने भांगड़ा की प्रसतुति देकर पंजाबी संस्कृति से अवगत करवाया, सिमरन एंड ग्रुप ने हरियाणा लेाक गीत पर नृत्य किया।
पूर्वा की टीम ने राज्यस्थानी झूमर प्रस्तुत किया
पूर्वा की टीम ने राज्यस्थानी झूमर प्रस्तुत किया, आर्यवीर एंड ग्रुप ने मोबाइल व सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करवाया। अमृत पंजेटा ग्रुप ने चंदरिया गीत पर प्रस्तुति दी। जिला शिक्षा अधिकारी धमेंद्र सिंह ने कहा कि वार्षिक उत्सव विद्यालय का दर्पण होता है। उसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों का चरित्र निखारा जाता हैविद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आवश्यक होता है।बच्चों का सर्वांगीण विकास ही सबसे अच्छी शिक्षा है। समाज को हर क्षेत्र में प्रतिभाशाली बच्चों की जरूरत है। अगर बच्चा पढ़ने में कमजोर है तो उसके अंदर दूसरे क्षेत्र में प्रतिभा हो सकती है। उसको हमें तरासने की जरूरत है।
अध्यापक बच्चों के ही नहीं वह समाज के भी मार्गदर्शक है। वाइस प्रिंसिपल नितेश पंजेटा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले, वार्षिक परिक्षाओं में स्थान पाने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा सुभाष शर्मा, काशी राम, सुखदेव गर्ग, सुरेंद्र , रमेश पुनिया, राजेंद्र रंगा, सहित विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus खरीदने का सही मौका Flipkart Big Bachat Sale पर
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : बलियावाला में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 9 से 11 दिसम्बर को की जाएगी आयोजित