(Yamunanagar News) बिलासपुर। गणपति कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम जसपाल सिंह गिल मौजूद रहे। कार्यक्रम की मुख्य थीम नवरंग रही । मुख्यअतिथि जसपाल सिंह गिल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल चेयरमेन नरेंद्र बिंद्रा, प्रिंसिपल रजनी भारती मुख्य रूप से मौजूद रहे।
गणपति स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूरे वातावरण मन मोहक बना दिया। कार्यक्रम में सबसे पहले छात्राओं ने स्रस्वती वंदना के साथ शुरूआत की। नन्ने बच्चों ने गीत के माध्यम से मोबाइल के अधिक प्रयोग से होने वाली हानियों के बारे में सचेत किया। छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा व छात्राें ने पंजाबी भांगडा प्रस्तुत कर पंजाब की संस्कृति से अवगत करवाया।
छात्राओं ने हरियाणवी लोकगीत पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया
नन्हें-नन्हे बच्चों ने रोली- पोली डांस, मोबाइल के अधिक प्रयोग के दुष्परिणाम के बारे में गीत के माध्यम से अवगत करवाया। प्राइमरी के बच्चों के द्वारा रट्रो डांस, वेलकम डांस प्रस्तुत कर समा बांधा गया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, नृत्य नाटिका, लोक गीत व भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कुछ छात्रों ने देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों ,शिक्षा में विशेष प्रतिभा रखने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि गिल ने कहा कि मानव के जीवन में नैतिक मूल्य उसकी पहचान को प्रदर्शित करते है। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ नैतिक मूल्यों से जुड़ाव को बनाए रखना चाहिए। स्कूल से बच्चों को अनुशासन में रहने व समूह में कार्य करने की योग्यता का विकास होता है। बच्चों को आगे आकर विद्यालय में आयोजित होने वाली प्रत्येक गतिविधि में भाग लेना चाहिए। चेयरमैन नरेंद्र बिंद्रा ने कहा कि स्कूल एक ऐसा स्थान है जहाँ बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता हैं। बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने सभी अभिभावकों को सलाह दी कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। प्रिंसिपल रजनी भारती ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Motorola G85 5G का 256GB स्टोरेज वाला फोन सिर्फ 17999 रुपये में, अभी खरीदें
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अवैध निर्माण व कब्जा करने वालों की खैर नहीं, नोटिस देकर विभागीय कार्यवाही करेगा नगर निगम