Yamunanagar News : मुकंदलाल नेशनल कॉलेज में सेठ विजय कुमार के जन्मदिन के उपलक्ष में वार्षिक उत्सव का आयोजन

0
139
Annual function organized at Mukandlal National College
शहर के मुकंदलाल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते विद्यार्थी।

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के मुकंदलाल नेशनल कॉलेज में बुधवार को सेठ विजय कुमार के जन्मदिन के उपलक्ष में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव में मुकंद लाल नेशनल कॉलेज, रादौर, मुकंद लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्वराज शिशु निकेतन स्कूल, स्वराज पब्लिक स्कूल व स्वराज देवी अस्पताल की ओर से भाग लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन सेठ अशोक कुमार ने किया।

बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों की सुंदर प्रस्तुति के लिए 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की

कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित महासचिव पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकंद लाल संस्था के महासचिव पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. माला शर्मा ने की। कार्यक्रम में कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सेठ अशोक कुमार ने कहा कि मुकंदलाल संस्था का प्रमुख उद्देश्य रादौर क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। संस्थान दशकों से बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा का प्रबंध करता आ रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेठ अशोक कुमार ने इस सुंदर व्यवस्था के लिए बधाई दी साथ ही बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों की सुंदर प्रस्तुति के लिए 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की। इस अवसर पर पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करें और माता पिता अपने बच्चों का मनोबल बढ़ाएं। कालेज की प्राचार्य डॉ. माला शर्मा ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

वहीं सेठ जय प्रकाश द्वारा मुकंद संस्थान के रूप दी गई धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मुकंद संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए सभी सदस्य पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करेंगे। मुकंद लाल नेशनल कॉलेज को उन्नति और प्रगति के मार्ग पर लेकर जायेंगे। वोट ऑफ थैंक्स में महासचिव पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा ने सुंदर संचालन के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. नवीन भारद्वाज व अन्य शिक्षक सदस्यों के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. माला शर्मा, डॉ. अजय शर्मा, राजबीर सिंह चौहान, सुभाष खुर्दबन, ईश्वर गर्ग, प्रमोद बंसल, प्रिंसिपल सुनील ग्रोवर, रेनू शर्मा, पूजा जोली कालरा, भारत माटिया, डॉ. महेंद्र सिंह आजमपुर, रिचा सीकरी, प्रो. आशीष भल्ला, प्रो. नीतू, प्रो पिंकी, प्रो जयचंद, प्रो रजनीश, प्रो बंटी कुमार, प्रो सिमरन, संजू व अन्य गैर शिक्षक सदस्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फारेस्ट टीम ने की गांव नागलपत्ती में रेड, 6 क्विंटल खैर की लकड़ी के अलावा सांभर का सींग बरामद

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त