हरियाणा

Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी में वार्षिकोत्सव ‘नीव’ का आयोजन

(Yamunanagar News) जगाधरी। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी में वार्षिकोत्सव ‘नीव’ फ्रॉम रूट तो स्काई का आयोजन चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल के दिशा निर्देश में किया गया। समारोह के दौरान मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के माननीय सदस्य अमर सिंह , विशिष्ठ अतिथि के रूप में यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान वरिंदर मेहंदीरत्ता व् वशिष्ट अधिवक्ता प्रदीप गर्ग ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया।

डा. जी.बी.गुप्ता एव रचना शर्मा द्वारा विशिष्ठ अतिथियों के जीवन की उप्लब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात नमन सहगल, डॉ रजनी सहगल, डॉ ऍम के सहगल व् टीम ने उपस्थित अतिथियों को शाल, सैपलिंग, नारियल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहे । जिसमें छात्राओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि व स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा विद्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया।

बच्चो के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को निखार रहा सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल: अमर सिंह नंदगढ़

समारोह में विख्यात शिक्षाविद डा. एम्. के. सहगल ने अपने आह्वाहन में सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया तथा कहा कि इस विद्यालय की स्थापना का हमारा एक ही लक्ष्य है – विद्यार्थियों में नैतिकता की भावना को विकसित करते हुए उनका सर्वांगीण विकास करना जिससे वे अपने जीवन में कुशल नेतृत्व की क्षमताएँ विकसित कर सकें। विद्यालय द्वारा अकादमिक उत्कृष्टता और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर भरपूर जोर दिया जाता है।

विद्यार्थियों को नृत्य, संगीत, कला, संचार, खेल और सह- पाठयक्रम गतिविधियों में अपनी प्रतिभा विकसित करने के लिए सभी अवसर प्रदान किये जाते है।चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल ने कहा कि जो लोग लक्ष्य को केंद्रित करके परिश्रम और संघर्ष करते है, सफलता उनके कदम चूमती है । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यालय के विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में कामयाब होने के लिए तैयार करना है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पाठ्यक्रम का एक अभिन्न अंग हैं जिससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखर कर आती है।

मुख्यातिथि अमर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि कि शिक्षा ही वह धरोहर है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारती है। आज के इस दौर भी शिक्षा के बिना कुछ भी नहीं है। बच्चों को शुरू से ही कड़ी मेहनत करनी चाहिए, जिससे बड़े होकर वह अपने मां बाप के साथ साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों को मनोबल बढ़ता है।

विशिष्ट अतिथि वरिंदर मेंहदीरत्ता ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सब देश का भविष्य हैं इसलिए अपने आपको समाज के सामने इस तरह से स्थापित करें कि दूसरों के लिए आदर्श बनें। उन्होंने स्कूल की उन्नति की भी सराहना की ।

विशिष्ट अतिथि एडवोकेट प्रदीप गर्ग ने विद्याथियों द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की और कहा कि निश्चित रूप से यहां के सभी शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है इसीलिए यहां इनका भविष्य सुरक्षित है।

प्रिंसिपल पूजा बतरा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की I कार्यक्रम समन्वयक शैली चौहान ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया

कार्यक्रम में विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियों के जरिये संस्कृति को बढ़ावा दिया गया। साथ ही सामाजिक संदेश भी दिए गए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने गणेश वंदना से की। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने वेलकम डांस, हरियाणवी डांस, स्पोर्ट्स डांस, रामायण एक्ट, राइम डांस, यूनिटी ऑफ़ डाइवर्सिटी, कलर थीम, रेट्रो डांस, आर्मी एक्ट, मोबाइल डांस, पेट्रियोटिक डांस, फेस्टिवल डांस, वेस्टर्न डांस आदि भी प्रस्तुत किए गए । अंत में प्रस्तुत गिद्दे व भंगडे की सभी ने विशेष रूप से तारीफ़ की।

समारोह के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर अमर सिंह ,नीलम सिंह, राकेश शर्मा, बनारसी, गुरमीत सिंह, अरुण, वरिंदर मेहंदीरत्ता, वर्षा मेहंदीरत्ता, प्रदीप गर्ग, डा एम् के सहगल, डा रजनी सहगल, नमन सहगल, विक्रांत गुलाटी, गगन बजाज, स्कूल के सभी अधिकारी, शैक्षणिक व् शिक्षणेत्तर सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop Under 15000 रुपये से कम में

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पार्काें की बढ़ेगी सुंदरता, समस्याओं के समाधान को निगम ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

 

Amandeep Singh

Recent Posts

Chandigarh News: सीडीपीओ द्वारा 31 नवजात बेटियां उपहार देकर सम्मानित

Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…

8 hours ago

Chandigarh News: शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान

Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…

8 hours ago

Chandigarh News: कार्यवाही में देरी अथवा लापरवाही की जिम्मेदारी नगर कौंसिल जीरकपुर की होगी: एडीसी (यूडी)

Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…

8 hours ago

Chandigarh News: नगर परिषद द्वारा 25 लाख की लागत से लगाई जा रही हैं इंटरलॉकिंग टाइल्स

Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…

8 hours ago

Chandigarh News: विधायक रंधावा ने विश्रांति एक्सटेंशन में ट्यूबवेल का किया उद्घाटन

Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…

8 hours ago

Chandigarh News: दयालु योजना के तहत मृत्यु या दिव्यांग होने पर दी जाती है आर्थिक सहायता : मोनिका गुप्ता

Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…

9 hours ago